ब्लाग तड़ाग
सुधीर का काव्य सरोवर
Followers
इस ब्लॉग के अधिकाँश चित्र गूगल से सभार लिए गए हैं....
© कॉपीराईट नोटिस
इस ब्लॉग पर उपलब्ध साडी सामग्री का सर्वाधिकार सुधीर मौर्या सुधीर' के पास सुरछित हे. इनकी अनुमति के बिना इस ब्लाग से कुछ भी पूर्ण या आंशिक रूप से कापी करना वर्जित हे. कुछ भी प्रकाशित करने से पहले सुधीर मौर्या से लिखित इजाजत लेना और रचनाकार के तौर पर सुधीर मौर्या के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना जरुरी हे.
Friday, 15 May 2015
कलम से..: खूबसूरत अंजलि उर्फ़ बदसूरत लड़की की कहानी - सुधीर ...
कलम से..: खूबसूरत अंजलि उर्फ़ बदसूरत लड़की की कहानी - सुधीर ...: बहुत खूबसूरत थी वो लड़कपन में। लड़कपन में तो सभी खूबसूरत होते है। क्या लड़के , क्या लड़कियां। पर वो कुछ ज्यादा...
Friday, 23 May 2014
बंज़र छातियाँ - सुधीर मौर्य
कमर पे रखे हुए
घड़े से छलकते हुए पानी से
खाली हुए घड़े को
वापस भर देता है
उसकी आँख से बहता हुआ पानी
लोग करते हैं अश्लील इशारे
पानी से भीग कर
अधफटे वस्त्र
चिपक जाते हैं नितम्बो से
आँख झुका कर निकल जाती है वह
फ़िक़रे कसती हुई गलियों से
आँगन में सास की गोद में रोते बच्चे को
उठा लेती है तड़प कर
सीने से भींच कर उसका मुह
लगा लेती है अपने स्तनों से
बच्चा बदस्तूर रोता है
उसकी सुखी छातियाँ
मना कर देती हैं दूध की बून्द टपकाने से
भाग पड़ती है वह
बच्चे के लिए
पाव दो पाव दूध लेने
वह पिलाती है अपने बच्चे को दूध
जो लाई है वह
अपने स्तनों का दूध
किसी चौधरी को पिलाके।
लोग कसते हैं
उसपे अश्लील फ़िक़रे
पूछते है हॅंस हॅंस के
उसकी देह का किराया
और वह बच्चे के दूध के लिए
निचुड़वाती है
अपनी छातियों का दूध
जो बंज़र पड़ी हैं
न जाने कितने सालो से
आदिवासी धरती की तरह।
---सुधीर मौर्य
Friday, 20 December 2013
यहाँ मरकज़ में अब रोटी नमक है - सुधीर मौर्य
मिटाना चाहता मुझ को ज़माना
समझ कर हमको एक मुफलिस दीवाना
यहाँ मरकज़ में अब रोटी नमक है
वहां सोने के बिस्कुट का खजाना
हुनर आता है तुमको ये अज़ल से
दबे कुचले गरीबों को साताना
करोडो खा के लाखो पर नज़र है
तिजोरी है कि सुरसा का मुहाना
न उलझो हम हैं उल्फत के सिपाही
हमारी बाहँ में अब है ज़माना
(Abhinav pryas ke oct - dec 2013 ke ank me prkashit meri gazal)
--सुधीर मौर्य
गंज जलालाबाद, उन्नाव, 209869
Friday, 23 August 2013
सूखे पेड़ हरे पत्ते - सुधीर मौर्य
सर्द सडकों के
दोनों ओर
हल्की हवा से
सरसराते
सूखे पेड़-हरे पत्ते
मेरी बेबसी पर
कभी रोते
कभी हँसते
बड़ा गहरा
ताल्लुक है मेरा
इस सड़क
और इनके किनारे के
इन पडों से
जिन्होंने मुझे
निहारा था कभी
मेरे गाँव की
दोखेज दोशीजा के
क़दमों से कदम
मिलाते
कभी पैदल
कभी सायकल पर
प्रीत के
गीत गुनगुनाते
कभी हाथों में हाथ डाले
कभी एक दुसरे को सम्भाले
ना जाने कितनी बार
हमने मुकम्मल किया
ये रास्ता
बस हम दोनों
ये सड़क
और इसकी ओर के पेड़
और किसी से
आज भी वही सड़क
आज भी वही हवा
पर अब वो नहीं
मेरे क़दमों से कदम
मिलाने के लिए
और रंग बदल गया
इन पेड़ों का मेरी तरह
सूखे पेड़ हरे पत्ते
मेरी बेबसी पर
कभी रोते
कभी हँसते
Wednesday, 6 February 2013
मेरे एक गाँव की लड़की..
Sudheer Maurya
********************
मेरा दिल
आहे जब
सर्द-सर्द
भरने लगा था
कदम दहलीज पे
जवानी के जब
रखने लगा था
तब मेरे
आँखों से टकराई थी
मेरे एक
गाँव की लड़की
जवानी
तिफ्ली से उसके
गले लग के
हंसती थी
हिरन और
मोर तकते थे
जब के चाल
चलती थी
उसकी बाहें
सुनहरी थी
जुल्फ काली
घनेरी थी
नैन फरिश्तों के
कातिल थे
होंठ
दरिया के
साहिल थे
कमल से
बाल महकते थे
कलश
सीने में धडकते थे
मै उससे प्यार करता हूँ
वो मेरे दिल की
मंजिल है
मेरे एक गाँव की लड़की
मेरी उल्फत का
हासिल है।
सुधीर मौर्य
गंज जलालाबाद, उन्नाव
209869
Saturday, 26 January 2013
Monday, 14 January 2013
फ्रेंडशिप बेंड ..
Sudheer Maurya 'Sudheer'
********************************
लांघ कर
अपनी अटारी की
मुंडेर
मेरी अटारी पे
आके
उसने बांधा था
मेरी कलाई पे
लजाते - सकुचाते
फ्रेंडशिप बेंड
जिसका रंग था
राजहंस के पंखो जेसा।
बेंड तो बेंड था
वक़्त के साथ
टूट कर बिखर गया।
लेकिन उसका उजलापन
अब भी मेरी रातों में
चांदनी बिखेरता है
मेरी कलाई पर
तेरी अँगुलियों का लम्स
अब भी महकता है।
में जब भी देखता हूँ
अपनी कलाई
ऐ मेरे
बिछड़े दोस्त मुझे तेरी
दोस्ती
याद आती है।
ग्राम और पोस्ट - गंज जलालाबाद
जनपद - उन्नाव ( उत्तर प्रदेश )
पिन – 209869
Subscribe to:
Posts (Atom)