Sudheer Maurya
********************
मेरा दिल
आहे जब
सर्द-सर्द
भरने लगा था
कदम दहलीज पे
जवानी के जब
रखने लगा था
तब मेरे
आँखों से टकराई थी
मेरे एक
गाँव की लड़की
जवानी
तिफ्ली से उसके
गले लग के
हंसती थी
हिरन और
मोर तकते थे
जब के चाल
चलती थी
उसकी बाहें
सुनहरी थी
जुल्फ काली
घनेरी थी
नैन फरिश्तों के
कातिल थे
होंठ
दरिया के
साहिल थे
कमल से
बाल महकते थे
कलश
सीने में धडकते थे
मै उससे प्यार करता हूँ
वो मेरे दिल की
मंजिल है
मेरे एक गाँव की लड़की
मेरी उल्फत का
हासिल है।
सुधीर मौर्य
गंज जलालाबाद, उन्नाव
209869
गाँव की लड़की
ReplyDeleteजवानी
तिफ्ली से उसके
गले लग के
हंसती थी
हिरन और
मोर तकते थे
जब के चाल
चलती थी
..बहुत खूब!