LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Followers

इस ब्लॉग के अधिकाँश चित्र गूगल से सभार लिए गए हैं....
© कॉपीराईट नोटिस

इस ब्लॉग पर उपलब्ध साडी सामग्री का सर्वाधिकार सुधीर मौर्या सुधीर' के पास सुरछित हे. इनकी अनुमति के बिना इस ब्लाग से कुछ भी पूर्ण या आंशिक रूप से कापी करना वर्जित हे. कुछ भी प्रकाशित करने से पहले सुधीर मौर्या से लिखित इजाजत लेना और रचनाकार के तौर पर सुधीर मौर्या के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना जरुरी हे.


Monday 28 May 2012

तितली और तेरी याद




बाग़ में
न जाने कब तक
में देखता रहा-वो खेल
एक तितली का

कभी ये फूल-कभी वो फूल
कभी ये डाल-कभी वो डाल
कभी ये बूटा-कभी वो बूटा


जैसे चाहती हो
हर लुत्फ़ लेना
सिर्फ अपने लिए

खेल देख कर, थक गया
तो उठ कर चल दिया

देख कर - तितली
मुझे- न जाने क्यों
तेरी याद आ गई

सुधीर मौर्या 'सुधीर'
गंज जलालाबाद, उन्नाव-२०९८६९ 
 

No comments:

Post a Comment