LATEST:


विजेट आपके ब्लॉग पर

Followers

इस ब्लॉग के अधिकाँश चित्र गूगल से सभार लिए गए हैं....
© कॉपीराईट नोटिस

इस ब्लॉग पर उपलब्ध साडी सामग्री का सर्वाधिकार सुधीर मौर्या सुधीर' के पास सुरछित हे. इनकी अनुमति के बिना इस ब्लाग से कुछ भी पूर्ण या आंशिक रूप से कापी करना वर्जित हे. कुछ भी प्रकाशित करने से पहले सुधीर मौर्या से लिखित इजाजत लेना और रचनाकार के तौर पर सुधीर मौर्या के नाम का स्पष्ट उल्लेख करना जरुरी हे.


Wednesday, 13 June 2012

ओ अमृतमयी प्रिये..


ओ अमृतमयी प्रिये
मुझे याद तो करते होगे.

जब कोई नव योअना, किसी
नवयुवक के साथ   ठिठोली करती होगी,
जब कोई अल्हड 
किसी कुंवर के साथ चलती होगी
अपने शरीर का स्पर्श देते हुए
ओ अमृतमयी प्रिये
तब मुझे याद तो करते होगे.

जब गावं की कोई क्वांरी
अपने किसी मनमीत को 
पलाश के पत्ते के बने दोने में
अपने हाथ से जामुन खिलाती होगी,
कांसे के लोटे में
नहर का पानी लाकर, उसे
अपनी अंजुली से पिलाती होगी

ओ अमृतमयी प्रिये
तब मुझे याद तो करते होगे.

'हो न हो' से...

3 comments:

  1. b ahgut sundar bhaavmay rachna.....

    ReplyDelete
  2. सुधीर जी,बहुत खूब

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर भाव,

    सादर
    अनु

    ReplyDelete